मोंटे कार्लो ने विंटर कलेक्शन को किया लॉन्च

विंटर वियर कलेक्शन के मामले में अद्वितीय, बेहतरीन गुणवत्ता वाले फैशन ब्रांड मोंटे कार्लो ने वर्ष 2018 के लिए अपने बहुप्रतीक्षित विंटर कलेक्शन को लॉन्च कर दिया है और लॉन्च के साथ ही खरीदारोण की भीड इस कलेक्शन के हर पीस की खासियत को खुद-ब-खुद बया कर रही है।

पुरुषोँ व महिलाओँ दोनोँ के लिए हल्के ऊनी कार्डिगंस, स्वेटर, स्वेटशर्ट, डेनिम और अन्य के साथ मोंटे कार्लो का प्री-विंटर कलेक्शन फैशन प्रेमियोँ के लिए  बेहतरीन स्टाइल के विकल्प पेश कर रहा है और इस साल पेस्टल कलर जैसे कि नीले, लैवेंडर, मॉव, बेबी ब्लू, पेरीविंकल, मैजिक मिंट आदि रंग चलन में हैं। मौजूदा मौसम में इन रंगोँ का इस्तेमाल काफी अच्छा लगता है, साथ ही इस कलेक्शन में शामिल नए कट्स और रंगोँ की भरमार ग्राहकोँ के लिए तमाम विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं।