(इन्दौर) प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में होगा प्रतिभा पर्व

इन्दौर (ईएमएस)। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 13, 14 एवं 15 दिसम्बर को किया जाएगा। प्रतिभा पर्व में शालेय शैक्षणिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, सुधार हेतु आगामी प्रयास किए जा सके।
बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षा शिक्षक से बातचीत कर बच्चों के परीक्षा परिणाम सांझा किए जायेंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जायेगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों भी दिखाए जायेंगे। बालसभा उपरांत शाला में विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के आयोजन के समय में शिक्षकों के समस्त अवकाशों पर प्रतिबंध रहेगा।
उमेश/पीएम/5 दिसम्बर 2018