इंदौर, २७ नवंबर (ईएमएस)। इलेवन स्पोर्टस मुंबई तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित चतुर्थ अंतर विद्यालयीन राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा २९ नवंबर से अभय प्रशाल में आयोजित की जाएगी। टेबल टेनिस पेâडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खेली जाने वाली इस स्पर्धा में २२ राज्यों के ३०० से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त जानकाी पत्रकारों को देते हुए टेबल टेनिस के आठ बार के राष्ट्रीय विजेता अर्जुन अवार्डी कमलेश मेहता तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी ने बताया कि स्पर्धा में चार वर्गों (कक्षा ७वीं तक पढ़ने वाले सब जूनियर बालक तथा बालिका एवं कक्षा ८वीं से १०वीं तक पढ़ने वाले जूनियर बालक तथा बालिका) की टीम मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। देश में इसी वर्ष से इलेवन स्पोटर््स के सौजन्य से आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा में राष्ट्रीय वरीयताक्रम के २६ खिलाड़ी भाग लेंगे। चारों वर्गों की विजेता टीमों को टेबल टेनिस पेâडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ‘राष्ट्रीय स्वूâल चैंपियन’ घोषित किया जाएगा। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक तथा बालिका के एकल मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे।
कमलेश मेहता ने बताया कि इलेवन स्पोटर््स आगामी वर्ष से स्पर्धा को और भी व्यापक पैमाने पर आयोजित करेगा ताकि देश के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों में टेबल टेनिस के प्रति और भी ज्यादा रूचि जागृत हो तथा इस स्पर्धा के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिले, कोशिश यही होगी कि आगामी १० वर्षों में देश के विद्यालयीन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल टेबल टेनिस हो।
ओम सोनी ने बताया कि पेâडरेशन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य इस स्पर्धा के माध्यम से आगामी १० वर्षों में देश के ५००० विद्यालयों को टेबल टेनिस से जोड़ना है। इंदौर के अभय प्रशाल में इसी वर्ष खेली गई अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, पेरा राष्ट्रीय चयन स्पर्धा तथा राज्य स्तर पर खेली गई स्पर्धाओं के शानदार ढंग से आयोजित किए जाने को ध्यान में रखते हुए पेâडरेशन ने इस अंतर विद्यालयीन राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा की मेजबानी का दायित्व २०१५ के बाद दोबारा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन को सौंपा है।
अंत में कमलेश मेहता तथा ओम सोनी ने बताया कि स्पर्धा हेतु विश्व की प्रमुख खेल सामग्री निर्माता वंâपनी स्टिगा ने टेबल टेनिस की टेबले, गेंद, फ्लोरिंग, अंपायर की टेबल तथा स्कोर बोर्ड प्रदान किए हैं। इलेवन स्पोटर््स की चेयरमेन श्रीमती वीटा दानी और देश के सुप्रसिद्ध बजाज ग्रुप के निदेशक एवं अर्जुन अवार्डी नीरज बजाज ने भी स्पर्धा में सहयोग प्रदान किया है। स्पर्धा के सभी ग्रुप की विजेता टीमों को शानदार ट्रॉफी एवं नकद राशि प्रदान की जाएगी, जबकि विजेता, उपविजेता तथा सेमीफायनल खेलने वाली टीमों के सभी खिलाड़ी तथा प्रशिक्षकों को मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा के सफल संचालन हेतु पेâडरेशन ने म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य स्पर्धा निदेशक मनोनीत किया है। म.प्र. के आर.सी. मौर्य स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होंगे। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ २९ नवंबर को १२.३० बजे होगा जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण २ दिसंबर को शाम ३ बजे होगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)