मुंबईसिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (एसटीबी) ने कार सुविधा प्रदान करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, ओला के सहयोग किये जाने की आज घोषणा की। इस सहयोग के तहत, ओला ने पश्चिम और मध्य भारत के 19 शहरों1 अपने ग्राहकों के लिए अपने अपने प्लेटफॉर्म्स पर 1 से 15 दिसंबर तक अभियाने चलायेगा। इस अभियान के जरिए ओला के ग्राहकों को सिंगापुर2 की सैर करने का मौका मिल सकेगा। ओला ग्राहकों को कंटेस्ट में भाग लेने के लिए ओला की कम-से-कम 3 राइड लेना होगा और प्रोमोकोड दर्ज करना होगा।एसटीबी के क्षेत्रीय निदेशक – दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एसएएमईए), जीबी श्रीथर ने कहा, ‘‘ओला भारतीय ग्राहकों के दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग है। यह साझेदारी हमारी अनोखी विपणन पहलों में से एक है, ताकि भारतीय ग्राहकों के साथ जुड़ सकें और उन्हें सिंगापुर आने व हमारी विभिन्न पेशकशों का अनुभव करने के लिए लुभा सकें।