सतर्कता के चलते जेट विमान हादसे से बचा, एक इंजन से निकला धुआं, कराई आपात लैंडिंग

इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के हवाई अड्डा प्रशासन की सतर्कता के चलते जेट एयरवेज का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया है। इंदौर से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के एक इंजन से गुरुवार को धुआं निकलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंजन में खराबी का पता चलते ही पायलट ने इंदौर एयरपोर्ट को सूचना दी और विमान को इंदौर विमानतल पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 50 यात्री थे। जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज की उड़ान 9डब्ल्यू794 गुरुवार रात 8.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 मिनट बाद ही विमान के पायलट ने एटीसी को सूचना दी कि इंजन से धुआं निकल रहा है। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारियां की गई। रात 9.37 बजे विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद एयरलाइंस ने विमान में खराबी का हवाला देते हुए उड़ान रद कर दी। इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। बाद में कुछ यात्रियों को शुक्रवार सुबह जाने वाली उड़ान में एडजस्ट किया गया है, जबकि कुछ को होटल भेज दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, लेकिन उसकी सकुशल लैंडिंग करवा ली गई थी।
विपिन/ईएमएस/ 07 दिसंबर 2018