ग्वालियर । पिछले कई वर्षों से मतदान के पहले और मतदान के बाद चुनाव परिणाम को लेकर सर्वे कराने वाली कंपनी रनेमा ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी सर्वे किया है। इस सर्वे से जुड़ी टीम के लोगों ने हर विधानसभा क्षेत्र के कई सैकड़ा मतदाताओं से मतदान के पूर्व और मतदान के बाद चर्चा की। कंपनी के डारेक्टर रमन मित्तल के अनुसार इस बार तीनों राज्यों में चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। मध्यप्रदेश में हुये सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 130 सीटें मिलने की उ मीद है। जबकि भाजपा को 90 सीटें मिलने की उ मीद है। आठ से दस सीटें अन्य को मिलने की संभावना बताई गई है। मित्तल के अनुसार उनका यह सर्वे शत प्रतिशत सही साबित होगा। इससे पूर्व कंपनी द्वारा किये गये कर्नाटक, मेघालय और उत्तरप्रदेश के विधानसभाओं के सर्वे और लोकसभा में कराये गये सर्वे एकदम सटीक बैठे हैं। सर्वे देखने के लिये पर चुनाव से जुड़ा सर्वे देखा जा सकता है।