ग्लोबल स्टार हो रहे है नवाज़ुद्दीन

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हालही में एशिया पैसिफिक स्क्रीन स्क्रीन अवार्ड में दूसरी बार सम्मानित किया गया .

इस बात से इनकार नहीं किया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक उत्कृष्ट प्रतिभा के पावरहाउस है। नवाज को  ध्यान में रखते हुए उनके लिए भूमिकाये लिखी जाती हैं, यह बहुमुखीअभिनेता एक लंबा सफर तय कर चुके है। इस सफल अभिनेता ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुर, कहानी, तलाश, ब्लैक फ्राइडे, बजरंगी भाईजान, किक,  मांजी द माउंटेन मैन, मॉम और बाबुमोशाई बन्दुकबाज़ जैसी फिल्मों के साथ अपने काम से विविधता का प्रदर्शन किया है।

यह नवाजुद्दीन का आत्मविश्वास था की जिन्होंने उर्दू लेखक सादत हसन मंटो को स्क्रीन पर इस तरह से  विश्वास के साथ निखारा की हर कोई अचंबित रह गया ।इस साल प्रतिष्ठित ७१ वें कान फिल्म फेस्टिवल और सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रभाव डालने के बाद, इस साल अक्टूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८  में विशेष स्क्रीनिंग के लिए मंटो चुनी गयी थी। जबकि फिल्म में नवाजुद्दीन का शानदार प्रदर्शन पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ने  इतालवी स्टार मार्सेलो मास्त्रोइन्नी की तुलना नवाज़ से की इतना ही नहीं , रमन राघव 2.0 (२०१६ ) में उनके अभिनय की तुलना हॉलीवुड अभिनेताओं, हीथ लेजर और एंथनी हॉपकिन्स से की गई थी।