झांसी में भूतपूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार

झांसी 09 दिसम्बर (वार्ता) सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत व्हाइट टाइगर डिविजन ने रविवार को भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया जिसमें उत्साह से लबरेज बुजुर्ग सैनिकों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प दोहराया।
हसारी स्थित हाथी ग्राउंड में आयोजित रैली में लगभग तीन हजार सेनानियों ने हिस्सा लिया। सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा “भारतीय सेना अपने भूतपूर्व सेना और उनके परिवार की उतनी ही जिम्मेदारी लेती है जितनी अभी सेना में काम कर रहे सैनिक और उनके परिवारों की। अपने सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर बेहतर से सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। ”
उन्होने कहा कि वर्ष 2018 को थल सेना “ विकलांग सैनिक वर्ष” के रूप में मना रही है। जो सैनिक किसी वजह से अपनी शारीरिक क्षमता खो चुके हैं ऐसे ज्यादा से ज्यादा सैनिकों को चिंहित करना और उनको सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना साथ ही उनकी परेशानियां दूर करना हमारा लक्ष्य रहा।
जनरल सिंह ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की एक बड़ी समस्या चिकित्सीय सुविधाओं के मिलने की रहती है। यह सहायता अभी ईसीएचएस के नाम से उपलब्ध है। इसके अलावा पेंशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी इस क्षेत्र से जुड़े लोग यहां उपस्थित हैं आप लोग इनको अपनी समस्याएं बतायें और कोशिश की जायेगी कि आपकी ज्यादा से ज्यादा समस्याएं यहां हल हो जाएं। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों और स्वंय सैनिकों को नौकरी आदि दिलाने मे मदद के लिए भी कई एजेंसियों को कार्यक्रम में बुलाया गया ताकि इस संबंध में भी उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके।
सोनिया प्रदीप
जारी वार्ता