गाोरखपुर 09 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचने पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।
भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से शाम पांच बजे गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचे श्री कोविंद का स्वागत करने के लिये राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल तथा गोरखपुर नगर निगम के महापौर सीताराम जयसवाल के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। श्री कोविंद सर्किट हाउस में आज शाम विशिष्ट नागरिकों से बातचीत करेंगे।
श्री कोविंद कल सोमवार को स्थानीय गोरखनाथ मंदिर जायेंगे जहां वह विधिवत पूजन दर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू ब्रहमलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पहुंचकर आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। इस दौरान मंदिर में
शिवावतारी बाबा गोरखनाथ का प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर में 30 मिनट के प्रवास के बाद वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में भाग लेंगे और चुनिन्दा प्रतिभागियों को प्रमाण वितरित करेंगे।
उदय प्रदीप
वार्ता