प्रभातझा टेंट तंबु लगाने आये पैरोल के कैदी -कांग्रेस

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,राजेषचौकसे, विवेक खंडेलवाल, गिरीषजोषी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभातझा के  किये गयेअनर्गलबयान के बाद कहा कि, भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभातझा द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधीजी एवंप्रदेषकांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी करकेअपनी-अपनी पार्टी की संस्कृति का परिचय दिया है।प्रभातझा  को यह बयान षिवराजसिंह चौहान के लिए देना चाहिये क्योकि जिस तरह उनकी बेईज्जती करके प्रदेष से राजनैतिक जेल यात्रा पर पहूंचाया आज बडी मुष्किलों से झा को राजनैतिक पैरोल मिली है वह भी सिर्फ इसी शर्तप रकि वो प्रदेष में होनेवाली उनके आकाओं की सभा व रैलियोंमेंटेंट व कुर्सिया लगवायेंगे।झा को मालुम होना चाहिये कि यह मध्य प्रदेष है ना कि बिहार अगर झा इतने बडे नेता होते तो वे बिहार से राजनीति करते मगर उन्हे वहां से भी भगा दिया गया है।

                गृहमंत्रालय के नौकरषाहआर.वी.एस.मणी जिसने किताब लिखी है जिसका उल्लेख झा ने अपने अनर्गल बयान में किया है यह व्यक्तिआर.एस.एस.विचारधारा से जुडा हुआहै और इस व्यक्ति की किताब व वक्तत्व का महत्व शुन्य है। यह व्यक्ति राजनैतिक पूर्वगृह से ग्रसित है ऐसीओछी बातों का जवाब देना कांग्रेस की शीर्षनेतृत्व की परम्परा नही है।

                मध्य प्रदेष की जनता का विष्वास भाजपा षिवराज पर से उठ चुका है रस्सी जल गयी मगर बल नही गया।इसीभावना से ओतप्रोत होकर टेंट तंबु लगाने आये पैरोल के कैदी झा द्वारा ऐसे बयान देकर लाख कोषिष कर ली जाये मगरप्रदेष की 7 करोड़ जनता जिनका विष्वास राहुलगांधी, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया व कांग्रेस पार्टी पर है इसका जवाब 28 नवम्बर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस की प्रचण्ड विजय के साथ मध्य प्रदेष में देगी और झा की पैरोल यात्रा समाप्त कर वापस राजनीतिक जेल यात्रा पर भेज देगी।