राऊ की शिक्षिका की जलने से मौत

इंदौर, ३ दिसंबर (ईएमएस)। राऊ के संजय नग की इंदिरा अग्रवाल को जली हालत में अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। इंदिरा शिक्षिका है। पति वैâलाश अग्रवाल एनटीसी से रिटायर्ड हैं। परिवारवालों का ये कहना है कि गैस पर काम करते समय आग लगी, जिसमें उनकी मौत हो गई।