(नई दिल्ली) राफेल करार में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं : गोगोई

नई दिल्ली (ईएमएस) राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा राफेल सौदे में कोई संदेह नहीं है। राफेल की गुणवत्ता में पर कोई सवाल नहीं है। हमने राफेल सौदे की पूरी प्रक्रिया को गौर से पढ़ा है। विमान की कीमत देखना हमारा काम नहीं है। ज्ञात हो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार सवाल करते रहे हैं। इतना ही नहीं, राहुल गांधी लगातार चुनावी अभियान में कहा करते थे कि देश का ‘चौकीदार चोर’ है। इस नारे के जरिए राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े कर रहे थे।
राहुल गांधी सीधे-सीधे पीएम मोदी को राफेल डील मामले में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे थे। इतना ही नहीं इस डील के जरिए अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप खुले आम लगा रहे थे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश की रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने शुक्रवार को राफेल मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि राफेल सौदे में कोई संदेह नहीं है। राफेल की गुणवत्ता में पर कोई सवाल नहीं है। हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार ने फ्रांस के साथ हुए 36 लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे का बचाव किया है और इनकी कीमत से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया और कहा कि विमान हमारे देश की जरुरत है।
कोर्ट की बेंच ने मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 14 दिसंबर 2018