वीमैन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया पुरस्कार का तीसरा संस्करण रविवार को

नयी दिल्ली 15 दिसंबर (वार्ता) उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु 16 दिसंबर को यहां वीमैन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया पुरस्कार प्रदान करेंगे और इस मौके पर वे उन्नत महिला उद्यमिता पोर्टल (डब्ल्यूईपी) का शुभारंभ भी करेंगे।
नीति आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे और वे यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। श्री नायडू डब्‍ल्‍यूईपी के उन्‍नत पोर्टल का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ राजीव कुमार, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और भारत में संयुक्त राष्ट्र के रे‍जिडेंट समन्वयक यूरी अफनासेव भी मौजूद रेहेंगे।
भारत में महिलाओं की अनुकरणीय गाथाओं को प्रोत्‍साहित करने और उन्हें पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष का विषय ‘महिलाएं और उद्यमिता’ है और महिलाओं उद्यमियों की आकर्षक और प्रेरणादायक गाथाओं को पहचानने के बाद 15 विजेताओं को छह माह की लंबी प्रक्रिया के बाद चुना गया है।
महिला उद्यमिता पोर्टल न सिर्फ देश में उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र में परिवर्तन लाने के प्रयास करेगा बल्कि भविष्य में उभरती हुई महिला उद्यमियों के लिए एकल संसाधन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। ये प्लेटफार्म अर्थव्यवस्था में विभिन्न हितधारकों को एकसाथ जोड़ने के साथ-साथ इनक्यूबेटर समर्थन, सलाहकार, निधि स्थल, अनुपालन आदि जैसी एकीकृत सेवाएं प्रदान करने का भी माध्‍यम भी बनता है।
शेखर
वार्ता