. धोनी क्रिकेट एकेडमी और एरिक बेनी फुटबॉल स्कूल स्थापित करने की घोषणा
इंदौरदिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने आज राऊ, इंदौर में अपना नवीनतम दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) खोलने की घोषणा की। यह शहर में दूसरा दिल्ली पब्लिक स्कूल होगा और 2019 से शुरू होने वाले अपने पहले सत्र के साथ राऊ, इंदौर में स्थालपित होगा।इंदौर में 32 एकड़ के सुरम्य परिसर में फैले इस नये स्कूल में दो सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स ब्रांड नामों पर, एम. एस. धोनी क्रिकेट एकेडमी और एरिक बेनी फुटबॉल स्कूल, दो केन्द्रब भी बनने जा रहा है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राऊ, इंदौर में शैक्षणिक,खेल और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के बीच सर्वोत्तमम संतुलन बनाते हुए सुसज्जित एयर कंडीशनिंग इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स सुविधाएं भी होंगी।
डीपीएस राऊ, इंदौर के प्रो वाइस चेयरमैन हरि मोहन गुप्ता ने स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के लिए एचएमजी सेंटर लॉन्च करने की भी घोषणा की,
प्रमुख सुविधाओं में से एक एरिक बेनी फुटबॉल स्कूल है, जिसमें डीपीएस राऊ, इंदौर के सहयोग से एक आवासीय विद्यालय कार्यक्रम संचालित होगा, जो पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और भारतीय फुटबॉल टीम के महाप्रबंधक एरिक बेनी द्वारा परामर्श और प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करेगा।
महेंद्र सिंह धोनीके साथ प्रतिष्ठि त साझेदारी का भी शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश में पहली बार एम. एस. धोनी और डीपीएस राऊ, इंदौर ने एम. एस.धोनी क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने के लिए साझेदारी की है, जिसे डीपीएस राऊ, इंदौर में स्था पित किया जायेगा ।