कुंभ मानवता का सबसे बड़ा मिलन स्थल : योगी

अयोध्या, 15 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कुम्भ मानवता का सबसे बड़ा मिलन स्थल है।
श्री योगी ने शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नवीन परिसर में समरसता कुम्भ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में कुम्भ मानवता का सबसे बड़ा स्थल है जिसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में कुम्भ यह संदेश देता है कि धर्म और जाति का कोई भेदभाव नहीं है। पहला वैचारिक कुम्भ बाबा विश्वनाथ की धरती पर सम्पन्न हुआ। दूसरा कृष्ण की धरती मथुरा में आयोजित हुआ। आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में तीसरा कुम्भ का आयोजन हो रहा है जिसमें इस कुम्भ से देश दुनिया को मानव कल्याण से जुड़ा हुआ यह संदेश दिया जा रहा है।