ज़ी टीवी का शो ‘सा रे गा मा पा‘ ऐसा ही प्रतिष्ठित मंच है। पिछले साल ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स‘ की जबर्दस्त सफलता के बाद, ज़ी टीवी अब अपने प्रतिष्ठित एवं मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा‘ के एक और रोमांचक सीजन के साथ लौट आया है। सभी के लिए संगीत के मूल विचार के साथ म्यूजिक से बने हम के जरिए ‘सा रे गा मा पा‘ का नया सीजन संगीत को सारी दुनिया की एक भाषा के रूप में पेश करता है, जो सारी इंसानियत को एकजुट करता है। शो की फिलॉसफी इसके आकर्षक जिंगल ‘हारेगा हारेगा‘ में स्पष्ट रूप से नजर आती है, जो यह बताता है कि भेदभाव करना हारने वालों की निशानी है और संगीत ही एकमात्र विजेता है, जो सच्चे हुनर की पहचान करता है। अनेक राउंड के ऑडिशन के बाद अब इस शो को अपने टॉप 15 प्रतिभागी मिल चुके हैं – भरत के. राजेश, सुप्रीत चक्रवर्ती, महर्षि पंड्या, मंदाकिनी तहखेलम्बम, मेनुका पौदेल, गुरबिंदर सिंह, सोनू गिल, इशिता विश्वकर्मा, साहिल सोलंकी, राजविंदर कौर, तन्मय चतुर्वेदी, अनुष्का बैनर्जी, प्रतीक्षा डेका, सुशांत दिवगीकर और ऐश्वर्या पंडित। इनमें अलग-अलग तरह के प्रतिभागी शामिल हैं, जैसे भारत के पहले गे प्रतिभागी जो एक ही समय पर पुरुष और महिला की आवाज में गाते हैं, दो नेत्रहीन प्रतिभागी, एक नर्स जो अपने मरीजों को स्वस्थ करने के लिए गाती हैं, एक सैन्यकर्मी जिनकी गजब की आवाज है और लिटिल चैंप्स के एक पूर्व प्रतिभागी जो जीतने का हौसला लिए एक बार फिर मंच पर लौट आए हैं।
ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘यह ‘सा रे गा मा पा‘ का 23वां वर्ष है और इस शो ने सबसे प्रतिभाशाली गायकों को पेश करके अपना एक खास मुकाम और विश्वसनीयता बनाई है।
भारतीय संगीत जगत में अपना नाम रोशन करने में इन युवा प्रतिभागियों की मदद कर रहे हैं तीन बेहद टैलेंटेड मेंटर्स। इस सीजन में मल्टी-टैलेंटेड सिंगर सोना मोहापात्रा पहली बार जज के रूप में नजर आ रही हैं, वहीं ‘सा रे गा मा पा‘ के अन्य दिग्गज मशहूर संगीतकार वाजिद खान और सिंगर एवं कंपोजर शेखर रावजियानी भी जज बने नजर आ रहे हैं, जो सुल्तान, फैन, बेफिक्रे और टाइगर ज़िदा है जैसी फिल्मों में अपने हिट संगीत के लिए जाने जाते हैं।