नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के समग्र वायु प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन सीपीसीबी की तरफ से अधिक प्रदूषण के लिए चिन्हित क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। नेहरू नगर व वजीरपुर की वायु गुणवत्ता सबसे अधिक प्रदूषित रही है। इन दोनों क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम छह बजे 347 दर्ज किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी) ने रविवार को समग्र दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 282 के साथ खराब की श्रेणी में दर्ज किया है, जो शनिवार को दर्ज सूचकांक से 21 अधिक है। शनिवार को दिल्ली का सूचकांक 261 रहा था। बोर्ड की मानें तो हवा की गति बेहतर होने के कारण बारिश से घुले प्रदूषण के कण एकत्रित नहीं हो पाए, इस वजह से रविवार को समग्र दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण की यही स्थिति रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, सफर के कथन के इतर दिल्ली के सीमावर्ती व प्रमुख राजमार्गों के पास स्थित क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की है। इस वजह से तीन दिन बाद इन प्रमुख स्थानों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गई है। इन सभी सभी क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता बुधवार रात हुई बारिश के बाद मध्यम स्तर पर दर्ज की गई थी।
झा /देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८