पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से बचा , दो अपराधी गिरफ्तार
रांची, (ईएमएस)।रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपहृत दो युवतियों को अपराधियों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची के गोस्सनर कॉलेज के कुछ छात्र और छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए रमता डैम गयी थी। रविवार शाम को पिकनिक मनाकर वापस लौटने के क्रम में नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी क्षेत्र से रांची-खूंटी सीमा पर अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक-युवतियों को रोक लिया और दो छात्राओं का अपहरण कर जंगल की ओर ले गये। इस बीच साथ में गया एक युवक किसी तरह से भागने में सफल रहा और उसने पुलिस को सूचना दी। रांची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती जिलों के पुलिस को अलर्ट किया और चार घंटे के अंदर दोनों छात्राओं को अपहरणकर्त्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया।
बतया गया है कि पिकनिक मनाकर लौटने के क्रम में पांच हथियारबंद अपराधियों ने तुपुदाना के बायोडायवर्सिटी पार्क स्थित जंगल के पास रोक लिया और दोनों छात्राओं को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। अपराधी एक छात्रा को घने जंगल की ओर ले गये,जबकि दूसरे को पास के ही एक घर की तरफ ले जाने लगे। लेकिन छात्रा के दोस्तों ने अपराधियों पर हमला बोल दिया और घर की ओर ले जा रहे छात्रा को छोड़ कर अपराधी भाग निकले। लेकिन एक छात्रा को अपराधी जंगल की ओर ले जाने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने अपहृत छात्रा के मोबाइल को ट्रैक कर स्थानीय लोगों के प्रयास से जंगल में छानबीन शुरू की, तो पुलिस को एक जूता मिला, जिसके बाद पुलिस को आगे जाने का सुराग मिला और कुछ ही दूर आगे जाने पर छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीण अपराधी को मार डालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उसे किसी तरह से बचाया। पकड़े गये अपराधी की पहचान प्रेम कच्छप के रूप में की गयी है। बाद में पुलिस ने एक अन्य अपराधी विक्की चड्डा को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
सिन्हा/12.00/17दिसंबर18