सिहोरा (ईएमएस)। काल को हरने तथा भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाले भगवान कालभैरव की अष्टमी पर आज शुक्रवार को कालभैरव चौक स्थित मंदिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रात: ८ बजे अभिषेक पूजन, हवन एवं सायं ६ बजे महाआरती बाबाशाला से प्रारंभ होकर कटरा मोहल्ला, झंडाबाजार के बाद कालभैरव चौक में संपन्न होगी। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन होगा। ज्ञात हो कि लगभग १२५ वर्ष पुरानी चमत्कारिक भगवान कालभैरव की प्रतिमा जमीन से निकली थी। तभी से मंदिर में स्थपित है प्रतिदिन भैरव बाबा के दरबार में बडी संख्या में भक्तगण पहुॅचकर पुण्यलाभ प्राप्त करते हैं। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। कालभैरव समिति ने भक्तों से सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
ईएमएस/ चन्द्रबली सिंह / 29 नवम्बर 2018