संदीप सोमानी बने फिक्की के अध्यक्ष

नयी दिल्ली 17 दिसंबर(वार्ता) सेनीटरीवेयर उत्पाद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचएसआईएल लिमिटेड के उपाध्यक्ष स प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।
फिक्की ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इससे पहले वह संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी फिक्की की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबकि स्टार इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।
श्री सोमानी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नात्क हैं और उनके पास अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्विवद्यालय की भी उपाधि है।
शेखर
वार्ता