अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 55 आतंकवादी मारे गए

काबुल, 18 दिसंबर (वार्ता) अफगानिस्तान में विभिन्न स्थानों पर तालिबान के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले 24 घंटों में कम से कम 55 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आज तड़के सेना के विमानों ने पूर्वी पाकतिया प्रांत के अरयूब जाजाई जिले में तालिबान के ठिकाने पर हमला किया जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए। इसमें तालिबान का एक वाहन नष्ट हो गया और उनके बंकर भी ध्वस्त हो गए।
उत्तरी क्षेत्र में सेना की इकाई ने एक बयान में बताया कि फारयाब प्रांत में सोमवार को दावलात अबाद जिले में सोमवार को सेना के हवाई हमलों में तालिबानी जज मुल्ला रसूल समेत छह आतंकवादी मारे गए ।
दक्षिणी क्षेत्र में सेना के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक आइसा ने मंगलवार को बताया कि अफगानी सेना और वायु सेना ने दक्षिणी कंधार प्रांत के मिवांड जिले में तालिबानी ठिकानों पर हमला किया जिसमें पिछले 24 घंटों में 36 आतंकवादी मारे गए।
अफगानी सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में तालिबान के खिलाफ जबर्दस्त हवाई हमले शुरू किए हैं जिनमें तालिबान को काफी नुकसान हो रहा है। सेना ने रात के समय तालिबानी ठिकानों पर हमला करने की रणनीति बनाई है जो बहुत कारगर साबित हो रही है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता