लैब में प्रैक्टिकल कराया कि नहीं, होगा निरीक्षण
भोपाल (ईएमएस)। अब शिक्षकों ने लैब में प्रैक्टिकल कराया कि नहीं, इन सभी का निरीक्षण शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे। अब दसवीं व बारहवीं के प्रैक्टिकल कराने में शिक्षकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस पर सख्ती की तैयारी शुरु कर दी है। अब कोई भी शिक्षक सिर्फ लैब का लॉग बुक अपडेट कर यह दिखा नहीं सकते कि उन्होंने प्रैक्टिकल की पूरी कक्षाएं लगाई है। इसके लिए शिक्षकों को ऑनलाइन डाटा फीड, करने के साथ लॉग बुक और बच्चों के नोटबुक में भी अपडेट करना होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों द्वारा ली गई प्रैक्टिकल कक्षाओं को अपडेट करना होगा।
इसके निरीक्षण के लिए भूतपूर्व प्राचार्य और ज्वाइंट डायरेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे सभी स्कूलों का निरीक्षण कर सके। ज्ञात हो कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने दसवीं व बारहवीं का प्रैक्टिकल एग्जाम 30 अंक का होगा। इसके लिए स्कूलों को भी प्रैक्टिकल पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं में कितना प्रैक्टिकल कराया गया, इस संबंध में निरीक्षण दल विद्यार्थियों से भी जानकारी लेंगे। अगर विद्यार्थियों ने गलत जवाब दिया तो शिक्षकों को सफाई देनी होगी। जनवरी में दसवीं व बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। हालांकि कई सरकारी स्कूलों में लैब न होने के कारण प्रैक्टिकल की कक्षाएं सही से नहीं लग पाती है।
सुदामा/19दिसंबर2018