:: मेजबान म.प्र. को पदक तालिका में 6वॉं स्थान ::
इन्दौर (ईएमएस)। 18 स्वर्ण, 7 रजत तथा 5 कांस्य के साथ महाराष्ट्र ने सर्वाधिक 121 अंक अर्जित किए और एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी आयोजित एस.जी.एफ.आई. की 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
दूसरे स्थान पर 54 अंको के साथ हरियाणा तथा पंजाब 49 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 44 अंक के साथ राजस्थान चौथे व आईपीएससी 22 अंक लेकर पॉंचवें स्थान पर रहा। मेजबान मध्यप्रदेश को 13 अंको के साथ 6ठें स्थान के साथ संतोष करना पडा। म.प्र. के याकूब सिद्दकी ने अंडर-19 पिप साईट एयर रायफल इवेंट में 398 अंक लेकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अंडर-17 वर्ग में प्रदेश के ही लक्ष्य जाडिया ने इसी इवेंट मे रजत जीता। अन्य प्रदेशों के यशवर्द्धन, शिरीष, आदित्य कश्यप, ओमकार जाधव, रत्नेश कुंभारे, शुभकीरत सिंह, पलक, मयूरी पंवार, निशा यादव, अंशिका कंवर भी स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे।
स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह, वीरेन्द्र भट तथा डी.के शुक्ला के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर म.प्र. शूटिंग संघ के जनरल सेके्रटरी राकेश गुप्ता, अर्जुन अवार्डी राजकुमारी राठौर तथा स्पर्धा के पर्यवेक्षक शैलेन्द्र शर्मा मौजूद थे। संचालन निकिता सोमानी व यशस्वी राठौर ने किया तथा आभार प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने माना। इस स्पर्धा में देशभर के 1000 से अधिक खिलाड़ियों व 150 आफिशयलों में शिरकत की थी और सफल खिलाडियों को खेलो इंडिया का लाभ मिलेगा।
उमेश/पीएम/19 दिसम्बर 2018