रिजर्व बैंक ने 25 लाख के जाली नोट पुलिस को सौपे

भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की भोपाल शाखा ने एमपी नगर पुलिस थाने में 25 लाख 7 हजार रुपए के नकली नोट जमा करवाए हैं। पिछले 2 महीनों में मध्यप्रदेश के बैंकों से यह जाली नोट बैंकों को मिले हैं।
1 जून 2017 से लेकर 31 जुलाई 2017 तक प्रदेश भर के बैंकों में 1000 एवं 500 रुपए के जो नकली नोट ब्रांचों में आए थे। उन्हें जप्त कर लिया गया था यह सारे नकली नोट रिजर्व बैंक को भेजे गए थे। वहां से नकली होने की पुष्टि होने के बाद देवास और नासिक प्रेस से यह नोट वापस आए हैं। रिजर्व बैंक की भोपाल शाखा ने अब यह नोट पुलिस को अगली कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं। उल्लेखनीय है, कि बैंकों में जमा पैसे की गिनती के दौरान जो संदिग्ध नोट मिलते हैं। उन्हें बैंक जप्त कर लेती है इस मामले में अभी पुलिस ने किसी को भी आरोपी नहीं बनाया है।
एसजे/गोविन्द/20दिसम्बर