इटावा में जनरथ एक्सप्रेस बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, परिचालक की मृत्यु, छह अन्य यात्री घायल

इटावा, 20 दिसंबर(वार्ता)उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल क्षेत्र में गुरूवार को लखनऊ से आगरा जा रही जनरथ एक्सप्रेस बस आगे निकल जाने के प्रयास में बराबर में चल रहे ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में परिचालक की मृत्यु हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने यहां बताया कि लखनऊ से आगरा जा रही जनरथ एक्सप्रेस यूपी 33 एटी 4835 बस के चालक ने कानपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर मनियामऊ गांव के पास ओवर टेक करके बस को जल्दी से आगे निकालने की कोशिश की। इस बीच बस एक ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में परिचालक नंदकिशोर (35) की मौक पर ही मृत्यु हो गयी तथा छह यात्री घायल हो गये। बस अवध डिपो की थी। घायल बस यात्रियों को उपचार के लिए डाॅ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में अनिल यादव, फैज, रूमाना और अमित मिश्रा की हालत गंभीर है।
सं भंडारी
वार्ता