भोपाल, 21 दिसंबर (वार्ता) देश भर में आज बैंक अधिकारियों की अपनी मांगों के समर्थन मेंं हड़ताल के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश में भी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।
अखिल भारतीय बैंक ऑफिसर्स कंफडरेशन के आह्वान पर आज देश भर में राष्ट्रीयकृत बैंकोंं में बैंक अधिकारी हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में आज से लगातार छह दिन बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। 22 दिसंबर को चौथे शनिवार और 23 को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश होगा। 24 दिसंबर सोमवार को बैंक खुलेंगे। अगले दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश और 26 दिसंबर को अधिकारियों के साथ बैंक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे, इसके चलते बुधवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
ऐसाेसिएशन के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष वी के शर्मा ने बताया कि बैंककर्मी बैंकों के मर्जर का विरोध करते हुए वेतन निर्धारण और 11वें वेतनमान फौरन दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
बैंककर्मी 11वें वेतनमान की मांग को लेकर इसके पहले मई में भी हड़ताल पर थे। इसके बाद भी मांगों की सुनवाई नहीं होने के कारण आज फिर ऐसोसिएशन ने हड़ताल की अपील की है।
बैंकों का दावा है कि एटीएम में पर्याप्त कैश डाल दिए जाने के कारण लोगों को नगदी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि कई दिनों तक कामकाज नहीं होने के कारण आगामी कुछ दिनों में लोगों को इस समस्या से रू-ब-रू होना पड़ सकता है।
राजधानी भोपाल में आज लगभग सभी राष्ट्रीय बैंक बंद हैं। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर समेत जबलपुर और ग्वालियर से भी इसी प्रकार की खबरें हैं।
टीम गरिमा
वार्ता