नई दिल्ली (ईएमएस)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की। श्री वांग यी का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन संबंध भारत की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन दोनों प्रमुख देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हमारे परस्पर हितों से जुड़ा है। भारत परस्पर विश्वास और समझदारी के आधार पर एक-दूसरे के सरोकारों, आकांक्षाओं और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर इच्छुक है।
संदीप/देवेन्द्र/ईएमएम/21/दिसम्बर/२०१८/