इ१५ रूपए देने पर घर बैठे डाकिए से पेंशन मिलेगी 

इंदौर, २२ दिसंबर। नगरीय निकायों से जुड़ी पेंशन अब घर बैठे डाकियों के जरिए मिलेगी, जिसके एवज में डाकिये को सिर्पâ १५ रूपए का भुगतान करना होगा। यदि ३०० रूपए की पेंशन अगर आती है तो उसमें से १५ रूपए डाकिए को मिलेंगे और २८५ रूपए का भुगतान पेंशनधारक को हो जाएगा। यह सुविधा अभी केवल इंदौर नगर निगम से मिलने वाली पेंशनधारियों को ही मिलेगी और वह भी जीपीओ और कनाड़िया में पोस्ट पेमेंट बैंक खाता पेंशनधारी का खुला है तो उसे हासिल होगी। पोस्ट पेमेंट बैंक खाता जीरो बैलेंस पर ही खुलवाया जा सकेगा और डाक विभाग का ही डाकिया यह पेंशन की राशि लेकर घर आएगा। घर पर डाकिए से पेंशन हासिल करने के लिए कागजी खानापूर्ति पेंशनधारी को अवश्य करना होगी। उसके बाद घर बैठे यह सुविधा उसे हासिल हो जाएगी।
(उमेश/अर्चना पारखी)