बिलासपुर। सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष २०१८-१९ हेतु ऑनलाईन आवेदन १५ जनवरी २०१९ तक आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा ११वीं एवं १२वीं को छोडक़र) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। संस्थाओं को छात्रवृत्ति प्रस्ताव लॉक करने हेतु २५ जनवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह स्वीकृति आदेश लॉक करने की अंतिम तिथि ३० जनवरी २०१९ तथा संस्थाओं द्वारा के.वाई.सी जमा करने की अंतिम तिथि ५ फरवरी २०१९ निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र २०१८-१९ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं प्रस्ताव और स्वीकृति लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथियों तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिये संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।
मनोज
२.००
२२ दिसंबर २०१८