गोवा मुक्ति दिवस पर तिरंगा फहराएं सीएम

-कांग्रेस ने किया मनोहर पर्रिकर से अनुरोध
पणजी (ईएमएस)। गोवा प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को 19 दिसंबर को गोवा के मुक्ति दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी ऐसे प्रयास दिखाने चाहिए। यह बात उन्होंने पर्रिकर के दो निर्माणाधीन पुलों का निरीक्षण करने के एक दिन बाद कही। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर 19 दिसंबर को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और मुक्ति दिवस पर अपना संबोधन देते हैं तो कांग्रेस पार्टी इसकी सराहना करेगी। बता दें कि गोवा को 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाल के शासन से मुक्त कराया गया था। भारत को यूं तो 1947 में ही आजादी मिल गई थी, लेकिन इसके 14 साल बाद तक पुर्तगाली गोवा में अपना शासन जमाए बैठे थे। 19 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय अभियान’ के तहत गोवा, दमन और दीव को पुर्तगालियों से आजाद कराया था। उन्होंने कहा, ‘तिरंगा फहराना, पुल का मुआयना करने से आसान और सम्मान जनक काम है।’ इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत की हालत पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था।
सुदामा/18दिसंबर2018