रुद्रपुर। शहर के गांधी पार्क में पंजाबी महासभा की ओर से हर वर्ष आयोजित किया जाने वाले दो दिवसीय भव्य लोहड़ी मेल की जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। लोहड़ी मेला इस बार 6 और 7 जनवरी को आयोजित होगा। मेले में इस बार मशहूर पंजाबी सिंगर राना शाद और हैप्पी रायकोटी अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। पंजाबी महासभा नगर इकाई की बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गयी। अध्यक्ष हरीश जल्होत्रा सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने आयोजन को लेकर महासभा के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ ही युवा टीम को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी। अध्यक्ष जल्होत्रा ने कहा कि मेले को इस बार और भी भव्य रूप देने के प्रयास किये जायेंगे। मेले को पंजाबी संस्कृति से ओत प्रोत बनाने के लिए सभी व्यवस्थायें की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में मंच पर रंग जमाने के लिए इस बार पंजाब के मशहूर गायक राना शाद और हैप्पी रायकोटी को आमंत्रित किया गया है। 6 जनवरी को विभिन्न स्कूलों के बच्चे मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद सिंगर राणा साद देर रात तक दर्शकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में दूसरे दिन मशहूर सिंगर हैप्पी रायकोटी की प्रस्तुति होगी। साथ ही मेले में मंच पर पंजाबी समाज के बुजुर्गो और उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। महामंत्री सुधांशु गावा ने बताया कि मेले विभिन्न प्रकार के झुलों के अलावा खान पान सहित 50 से अधिक दुकानें लगाई जायेंगी। बैठक में मेला संयोजक का दायित्व उपाध्यक्ष अजय सरदाना, उपाध्यक्ष रमेश ढींगड़ा और युवा नगर अध्यक्ष सुनील ठुकराल को सौंपा गया। बैठक में नरेन्द्र अरोरा, पंकज कालरा, बंसीधर गुम्बर, रितेश मनोचा, सुनील ठुकराल, रवि सिडाना, केवल कृष्ण बतरा, बल्देव छाबड़ा, सुरेन्द्र मिड्डा, सुखदेव सिंह भल्ला, अश्वनी बजाज, अमित अरोरा बॉबी, सुधीर अरोरा, राकेश सुखीजा, सुरेश बबर, यमन बबर, भारत भूषण चुघ, सुभाष नारंग, वेद मुंजाल, संजय ठुकराल, हरीश अरोरा, रघुवीर अरोरा, ललित मिगलानी, गगन ग्रोवर, हरविंदर सिंह हरजी, संदीप अनेजा, गुरदीप गावा, आयुष तनेजा, मनोज मदान, सोनू खुराना, पवन गावा पल्ली, राजेश कामरा, राजीव कामरा, अमित बांगा, सुमित बांगा, विक्की आहूजा, शिवम सेठी, अजय चड्डा, हिमांशु मिडड, आकाश भुसरी, शिव कुमार, हर्ष रावल, अंकित चावला, हिमांशु मिडड, विकास बठला, नितिन भल्ला, सचिन तनेजा, रोहित जग्गा, जतिन नागपाल, अंकित नरूला, जगदीश टंडन, मोहित बतरा थे।
अंकित थपलियाल 22/दिसंबर/2018 गांधी पार्क में दो दिवसीय भव्य लोहड़ी मेल की तैयारियां शुरू
रुद्रपुर(ईएमएस)। शहर के गांधी पार्क में पंजाबी महासभा की ओर से हर वर्ष आयोजित किया जाने वाले दो दिवसीय भव्य लोहड़ी मेल की जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। लोहड़ी मेला इस बार 6 और 7 जनवरी को आयोजित होगा। मेले में इस बार मशहूर पंजाबी सिंगर राना शाद और हैप्पी रायकोटी अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। पंजाबी महासभा नगर इकाई की बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गयी। अध्यक्ष हरीश जल्होत्रा सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने आयोजन को लेकर महासभा के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ ही युवा टीम को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी। अध्यक्ष जल्होत्रा ने कहा कि मेले को इस बार और भी भव्य रूप देने के प्रयास किये जायेंगे। मेले को पंजाबी संस्कृति से ओत प्रोत बनाने के लिए सभी व्यवस्थायें की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में मंच पर रंग जमाने के लिए इस बार पंजाब के मशहूर गायक राना शाद और हैप्पी रायकोटी को आमंत्रित किया गया है। 6 जनवरी को विभिन्न स्कूलों के बच्चे मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद सिंगर राणा साद देर रात तक दर्शकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में दूसरे दिन मशहूर सिंगर हैप्पी रायकोटी की प्रस्तुति होगी। साथ ही मेले में मंच पर पंजाबी समाज के बुजुर्गो और उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। महामंत्री सुधांशु गावा ने बताया कि मेले विभिन्न प्रकार के झुलों के अलावा खान पान सहित 50 से अधिक दुकानें लगाई जायेंगी। बैठक में मेला संयोजक का दायित्व उपाध्यक्ष अजय सरदाना, उपाध्यक्ष रमेश ढींगड़ा और युवा नगर अध्यक्ष सुनील ठुकराल को सौंपा गया। बैठक में नरेन्द्र अरोरा, पंकज कालरा, बंसीधर गुम्बर, रितेश मनोचा, सुनील ठुकराल, रवि सिडाना, केवल कृष्ण बतरा, बल्देव छाबड़ा, सुरेन्द्र मिड्डा, सुखदेव सिंह भल्ला, अश्वनी बजाज, अमित अरोरा बॉबी, सुधीर अरोरा, राकेश सुखीजा, सुरेश बबर, यमन बबर, भारत भूषण चुघ, सुभाष नारंग, वेद मुंजाल, संजय ठुकराल, हरीश अरोरा, रघुवीर अरोरा, ललित मिगलानी, गगन ग्रोवर, हरविंदर सिंह हरजी, संदीप अनेजा, गुरदीप गावा, आयुष तनेजा, मनोज मदान, सोनू खुराना, पवन गावा पल्ली, राजेश कामरा, राजीव कामरा, अमित बांगा, सुमित बांगा, विक्की आहूजा, शिवम सेठी, अजय चड्डा, हिमांशु मिडड, आकाश भुसरी, शिव कुमार, हर्ष रावल, अंकित चावला, हिमांशु मिडड, विकास बठला, नितिन भल्ला, सचिन तनेजा, रोहित जग्गा, जतिन नागपाल, अंकित नरूला, जगदीश टंडन, मोहित बतरा थे।
अंकित थपलियाल 22/दिसंबर/2018