बाहर से आने वाले अग्रवाल छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय छात्रावास एवं अतिथिगृह बनाने की योजना –

:: अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के स्नेह मिलन समारोह में अनेक मुद्दों पर विचार मंथन ::
इन्दौर। शहर में बाहर से आने वाले अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राओं के लिए एक आवासीय छात्रावास एवं अतिथिगृह की योजना को शीघ्र मूर्तरूप मिलना चाहिए। समाज स्तर पर आवासहीन बंधुओं के लिए भी कम बजट वाले आवासगृहों के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। इसके अलावा सबको स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी देने का सिलसिला भी चलाया जा रहा है। हमारी भावना यही है कि महाराजा अग्रसेन के ‘एक रूपया एक ईंट’ सिद्धांत के अनुसार समाज के बंधुओं को हर तरह से उनकी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति की जाए, इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। स्नेह मिलन समारोह जैसे आयोजन समाज को सांस्कृतिक धरातल पर भी मजबूती प्रदान करते हैं।
ये विचार हैं वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल के, जो उन्होंने अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति की मेजबानी में मयंक ब्लू वाटर पार्क में आयोजित समाज के पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह में व्यक्त किए। समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल एवं किशोर गोयल की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन में समाज के लगभग तीन हजार बंधु उपस्थित थे जिन्होंने अनेक रंगारंग स्पर्धाओं तथा पूल पार्टी, रेन डांस, कपल गेम्स, रेनी तंबोला एवं अन्य गेम्स में शामिल होकर पुरस्कार भी जीते। प्रारंभ में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने समाज के हित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए समाजबंधुओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग की खुले मन से प्रशंसा की। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, महामंत्री राजेश बंसल, राजेंद्र समाधान, पी.डी. गर्ग, सम्मेलन संयोजक शीतल अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल एवं तृप्ति गोयल आदि ने किया। संचालन संजय बांकड़ा ने किया। सभी वक्ताओं ने समाज के लिए संचालित योजनाओं में भागीदारी तथा भविष्य मंे भी सहयोग के लिए संकल्प व्यक्त किए।
उमेश/पीएम/13 मई 2019

संलग्न चित्र – अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा मयंक ब्लू वाटर पार्क में आयोजित स्नेह सम्मेलन में विजेताओं को पुरस्कृत करते विनोद गोयल एवं विष्णु बिंदल। दूसरे चित्र में स्नेह मिलन समारोह में मौजूद समाज बंधु।