पटना 13 मई(वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार वर्मा आज अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में श्री वर्मा और उनके समर्थकों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की । इसके बाद श्री वर्मा और उनके साथ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के निर्णय से वह काफी दुखी और नाराज थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों में जो देश का विकास किया है वह एक मिसाल है । उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों से वह काफी प्रभावित हैं और इसी के कारण वह भाजपा में शामिल हुए हैं ।
गौरतलब है कि श्री वर्मा वर्ष 2015 में रालोसपा की टिकट से कुर्था विधानसभा से चुनाव लड़े थे जिसमें उनकी हार हुई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राय और पार्टी के बिहार के प्रभारी श्री यादव ने श्री वर्मा का दल में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र विशेषकर पालीगंज में पहले से मजबूत हुई है । नेताओं ने दावा किया कि इस बार भाजपा और उसके सहयोगी दलों की बिहार की 40 में से 40 लोकसभा सीट में जीत होगी ।