प्रियंका ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का स्मरण किया

रतलाम, 13 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मध्यप्रदेश में पहली राजनैतिक यात्रा के दौरान रतलाम में अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का स्मरण किया और लोगों से ऐसी सरकार बनाने का अनुरोध किया, जो उन्हें शक्ति प्रदान करे।

श्रीमती वाड्रा ने आदिवासी बहुल रतलाम संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के समर्थन में यहां चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और श्री भूरिया भी मौजूद थे।

श्रीमती वाड्रा ने स्थानीय पोलो ग्राउंड में उपस्थित आदिवासियों और अन्य लोगों की मौजूदगी में अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी का स्मरण कराते हुए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आप कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे, तो आप खुद को मजबूत बनाएंगे। आप अपने भविष्य को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी दादी आप लोगों के बीच से जाने के बाद उनकी (आदिवासियों) संस्कृति आदि के बारे में चर्चा करती थीं। उन्हें मिलने वाले उपहार आदि दिखाती थीं।

श्रीमती वाड्रा ने अपने लगभग 23 मिनट के भाषण में केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमले किए। भाषण समाप्त करने के बाद वे सुरक्षा के लिए बनाई गई ‘डी’ को लांघ कर जनता के बीच पहुंची और सभा में आयीं महिलाओं से मिलने के बाद वापस लौंटी।

सभा के दौरान सैलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गेहलोत कथित नाराजगी के चलते मंच पर मौजूद नहीं थे, जबकि वक्ताओं द्वारा उनका नाम लिया जा रहा था। सभा में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से हजारों आदिवासी भी पहुंचे थे। रतलाम संसदीय क्षेत्र भी अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि चुनावी मौसम में सभी दलों के नेता लुभावने वादे करते है, लेकिन मतदाताओं को जागरुक रहना चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि कौन वादा पूरा करता है और कौन सिर्फ जुमलेबाजी करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें विश्व के अनेक राष्ट्राध्यक्षों से मिलने का वक्त है, लेकिन गरीबों और किसानों से मिलने का समय उन्हें नहीं मिल पाता है। उन्होंने श्री मोदी को गरीब और किसान विरोधी बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो अच्छे काम आदिवासियों और गरीबों के लिए किए थे, श्री मोदी ने उन्हें नष्ट करने का काम किया है। कांग्रेस ने वन अधिकार कानून बनाया था, लेकिन श्री मोदी ने उसे समाप्त कर दिया। इसी तरह मनरेगा को कमजोर कर दिया गया। नोटबंदी और जीएसटी से शहरों में रोजगार समाप्त हुए।

कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस ठोस बातें करती है। कांग्रेस की सरकार आने पर हरएक गरीब परिवार को साल के बहत्तर हजार रूपए दिए जाएंगे, जो कि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और बारहवीं तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। बाइस लाख सरकारी नौकरियां एक साल के भीतर दी जाएंगी। मनरेगा को सौ से बढ़ाकर डेढ सौ दिनों का किया जाएगा। कृषि का बजट अलग से बनाया जाएगा। जीएसटी को भी सरल किया जाएगा।

इसके पहले श्रीमती वाड्रा उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंची और विधिवत दर्शन किए। वे रतलाम में सभा के बाद इंदौर रवाना हो गयीं, जहां वे रोड शो करेंगी।