रोम । विश्व की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन के शुरू होने से पहले चोट के कारण म खेल पाने से दुखी है। गुरुवार को उन्होंने कहा इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल से हटने के कारण वह ‘दुखी और निराश’ है। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं सुबह उठी और अपना अंगूठा भी नहीं हिला सकी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपना अंगूठा नहीं हिला सकी और सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं अपना मैच खेल सकती हूं।’ जापानी स्टार खिलाड़ी को रोम में मैड्रिड ओपन चैम्पियन और छठी वरीय किकी बर्टन्स से भिड़ना था।
विपिन/ 18 मई 2019