::कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया::
इन्दौर | मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा महू भाजपा विधायक उषा ठाकुर की उपस्थित मे ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाली और देशभर में प्रशंसा पा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ के साथ दिए बेहद आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। कल महू में उनका पुतला जला माफी की मांग की गई थी तो वहीं आज इन्दौर में एक पार्षद ने मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा कर दी वहीं जगह जगह विजय शाह का पुतला जलाया जा रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार के इन निर्लज्ज मंत्री ने अपने भाषण में देश की बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया था। उन्होंने बड़ी ही बेशर्मी और निर्लज्जता से मंच से भाषण देते कुछ इस तरह कहा कि….. जिन कटे- पिटे लोगों ने भारत पर हमला किया है.. और मोदी जी ने हमारी सोफिया कुरैशी यानि उन्हीं की बहन से उन्हीं की ऐसी की तैसी करवा दी।
मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना की अधिकारी और देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद तत्काल उनका विरोध शुरू हो गया हालांकि वहीं मंच पर बैठी महू भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने इस पर कोई आपत्ति नहीं ली और वे तो मुस्कराती रही। उधर इन्दौर, भोपाल सहित देश भर में उठ रहे विजय शाह के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी संगठन भी एक्शन में आया और तुरत फुरत विजय शाह को तलब किया जिसके बाद विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर माफी तो मांगी लेकिन कैबिनेट मंत्री के घमंड में चूर विजय शाह ने उसमें भी निर्लज्जता दिखा दी और जिस अंदाज में हंसते मुस्कुराते हुए माफी मांगी वह माफी कम कटाक्ष ज्यादा प्रतीत हुआ और इसके बाद उनका विरोध थमने के बजाय और बढ़ गया। जगह जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गये। भोपाल में उनके बंगले पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी तो वहीं इन्दौर की पार्षद यशस्वी पटेल ने विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार देने की घोषणा कर दी। इंदौर नगर निगम वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद यशस्वी पटेल का कहना है कि मंत्री की टिप्पणी भारत की बेटी कुरैशी के साथ ही पूरी सेना और भारतीय महिलाओं की बेइज्जती है। बीजेपी को तत्काल उनसे इस्तीफा लेना चाहिए। वहीं शहर कांग्रेस और महिला मोर्चा ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने कहा कि विजय शाह का यह बयान अत्यधिक आपत्तिजनक है।
कैबिनेट मंत्री विजय शाह के इस विरोध से अलग हटकर इन्दौर कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने रीगल तिराहे स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया और मंत्री विजय शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी भारत माता की बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। लेकिन राज्य के मंत्री विजय शाह ने जिस भाषा में बात की, वह हमारी बहनों का अपमान है। अगर उनसे तत्काल इस्तीफा नहीं लिया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।