नई दिल्ली । पारंपरिक खेल खो-खो को आधिकारिक लीग के दौरान और बेहतर बनाया जाएगा। आयोजन समिति ने खेल और लीग को रोमांचक तथा लोकप्रिय बनाने के लिए इस खेल के नियमों में कुछ रोचक बदलाव करने की घोषणा की हैं। फ्रेंचाइजी आधारिक इस लीग को अल्टीमेट खो खो लीग कहा जा रहा है और इसका आयोजन इस साल नवम्बर में होगा।खो-खो के नए अवतार को इस तरह तैयार किया गया है कि इसे खेल रोमांचक होने के साथ-साथ रफ्तार में तेज हो और लोगों को अंत तक बांधे रखे। इस लीग को संक्षिप्त, परिणाम आधारित और ऊर्जा से भरपूर बनाने के लिए एक पारी में नौ की जगह सात मिनट का समय दिया जाएगा। दो मिनट का समय हटा दिया गया है। नए प्रारुप में रणनीति आधारित खेल हो, यह तय करने की कोशिश की गई है। प्रति मैच में हर पारी में चार टर्न लिए जा सकते हैं और मैच की कुल अवधि 28 मिनट होगी।भारतीय खो-खो महासंघ के चेयरमैन और भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि नए प्रारुप के साथ भारत में इस पारंपरिक खेल की लोकप्रियता में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और अल्टीमेट खो खो लीग खिलाड़ियों को जरूरी एक्सपोजर देने के साथ-साथ उनके प्रति लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचेगी।