ट्रक ने बाइक को उड़ाया, पिता-पुत्री की मौत, माता गंभीर

साबरकांठा | प्रांतिज के काटवाड पाटिया हाईवे पर रोंग साइड में आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को उड़ा दिया| इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि माता को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया| जानकारी के मुताबिक साबरकांठा की वडाली तहसील के अंबावाडा गांव निवासी कालूसिंह वीरसिंह झाला अपनी पत्नी तुलसी झाला और ढाई वर्षीय पुत्री के साथ प्रांतिज के जेसंगपुरा गांव में आयोजित शादी में जा रहे थे| उस वक्त प्रांतिज के काटवाड पाटिया हाईवे पर रोंग साइड में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में कालूसिंह झाला और उनकी पुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि तुलसी झाला गंभीर रूप से घायल हो गई| तुलसी झाला को हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है| प्रांतिज पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के भाई रमेशसिंह झाला की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|