तीन एंटी रैगिंग दस्तों का गठन

० सीयू में रैगिंग रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदम
बिलासपुर । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में रैगिंग रोकने एवं समय-समय पर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय एवं यूजीसी द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक डॉ. अश्विनी कुमार दीक्षित, सह-प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग हैं। सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश पर माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर अंजिला गुप्ता के द्वारा तीन एंटी रैगिंग दस्तों का गठन किया गया है। जिसमें एक बालिका छात्रावास, बालक छात्रावास एवं एक दस्ता विश्वविद्यालय परिक्षेत्र का निरीक्षण करेगा। जिसके अंतर्गत ये विभिन्न दस्ता सतत् सभी विद्यार्थियों से मिलकर रैंगिंग रोकने हेतु संवाद एवं काउंसलिंग करके विश्वविद्यालय को रैगिंग मुक्त बनाने का काम करेंगे। समन्वयक डॉ. दीक्षित ने बताया कि सत्र २०१८-१९ में विश्वविद्यालय में रैगिग का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया। माननीय कुलपति महोदया के कुशल, सक्षम एवं नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एंटी रैगिंग समिति पुन नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु इंडक्शन कार्यकम आयोजित करेगी जिससे उन्हें रैगिंग जैसे जघन्य एवं निंदनीय अपराध के विषय में उन्हें जागरुक किया जा सके। तथा उन्हें किसी भी प्रकार की रैंगिंग में संलग्न पाये जाने पर कड़े दंड के प्रावधान है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी को अमन मूवमेंट वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन शपथ पत्र भरना अनिवार्य है जिसमें विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग समिति के सदस्य विद्यार्थियों की मदद करते हैं।
मनोज
१.००
१८ मई २०१९