मुंबई । वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल नहीं किए जाने को लेकर लंबी चर्चा चली। बहुत से पूर्व क्रिकेटरों ने पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दिए जाने की आलोचना की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने कहा है कि दिनेश कार्तिक विश्व कप के लिए ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प हैं। मोंगिया ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नमेंट में युवा जोश की जगह अनुभव को तरजीह देना सही रहेगा।
दो विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोंगिया ने कहा, ‘वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी के रहते हुए टीम प्रबंधन शायद ही अंतिम ग्यारह में दो विकेटकीपरों को शामिल करे। धोनी के चोटिल होने पर ही किसी दूसरे विकेटकीपर को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी। धोनी यदि सेमीफाइनल या फाइनल मैच से पहले चोटिल हो जाते हैं तो प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ी की जरुरत होगी, जो बड़े मैच के दबाव को बखूबी झेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सके। कार्तिक इस मापदंड पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।’ मोंगिया ने ऋषभ के बारे में कहा कि उनका चयन नहीं हुआ तो इसका ये मतलब नहीं कि उनमें प्रतिभा नहीं है। वो तेजी से उभरते खिलाड़ी हैं। उनका प्लस पॉइंट ये हैं कि वो आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही लेफ्ट हैंडर हैं। अपने खेल के हर पहलू से विश्व स्तर का बनाने के लिए अभी ऋषभ के पास बहुत समय है।
मोंगिया ने कहा, ‘विराट की कप्तानी में पहली बार एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट खेलने जा रही टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम संतुलित है। उसके पास कई सारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं।’ वहीं भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार हैं।
गिरजा/19मई