इंदौर, १९ मई । गुरूतेगबहादुर हॉस्पिटल नंदानगर के तत्वावधान में २० मई को नि:शुल्क नेत्र, नाक, कान, गला व दंत रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अस्पताल के सचिव डॉ. एस.एस. उबेजा ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था नि:शुल्क की जा रही है। शिविर के लिए मरीज अस्पताल में सुबह १० से १२ बजे तथा शाम ४ से ६ बजे के मध्य जांच करा सकते है। डॉ. उबेजा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पीयूष गांधी, डॉ. राजेश पलसीकर, डॉ. आर. पलोड, डॉ. आनंद सिघाई, डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. आर.एन. राजावाल आदि नि:शुल्क सेवाएं देंगे।
(उमेश/अर्चना पारखी)