शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के लेटेस्ट सीजन में ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोजा रहा है।
गाला ऑडिशन राउंड्स के दौरान मुंबई के आकाश तांबेकर ने ओपन स्टाइल कोरियोग्राफी करते हुए अपना एक खास डांस फॉर्म पेश किया, जिसमें वो एक विचित्र गाने ‘इट्स मैजिक’ पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। आकाश की परफॉर्मेंस देखकर तीनों जजों दंग रह गए और उन्होंने उसे स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। क्वीन ऑफ एंटरटेनमेंट मलाइका अरोड़ा ने कहा, “मुझे लगता है कि आपमें इंडिया का दिल जीतने वाली बात है और मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। आप इस शो में रहने के हकदार हैं।” आगे मलाइका ने मजाक में आकाश को एक निकनेम देते हुए कहा, “हमें आपको स्काय बुलाना चाहिए।”गीता कपूर ने तो आकाश की परफॉर्मेंस का इतना मजा लिया कि परफॉर्मेंस के दौरान वो अपनी सीट पर ही डांस करने लगीं।