भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में सोमवार रात करीब 9 बजे उस समय दहशत फैल गई जब कमला नेहरू बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में अचानक आग भड़क उठी। खबर लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग में कुछ बच्चों के झुलसने की खबर है, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। बताया जा रहा है कि जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है, उसे नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, उससे पहले ही यह हादसा हो गया। अचानक हुए हादसे से अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजन दहशत में आ गए लेकिन हालात को काबू में करने के तरीके पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया। जारी चर्चाओं मैं हादसे की वजह अलग – अलग वजह बताई जा रही है। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है । वहीं शॉर्ट सर्किट की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। हादसे की सूचना लगते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और इलाज के निर्देश दिए हैं। वही मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए। हालात को काबू में करने के लिए तत्काल ही डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए फतेहगढ़ , बैरागढ़ , पुल बोगदा समेत दूसरे फायर स्टेशनों से 8 दमकल वाहन बुलाए गए थे।