शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में राम और प्रिया की शादी के बाद कई उतार-चढ़ाव आए और अब अक्षय और शिविना भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस समारोह की शुरुआत करते हुए पॉपुलर रैपर एवं सिंगर रफ्तार, एक करवा चौथ स्पेशल एपिसोड के लिए इस शो में नजर आएं। इस दौरान रोमांस का तड़का लगाते हुए रफ्तार और सिंगर रश्मीत कौर ने आने वाले नए गाने ‘घणा कसूता’ पर एक दिलकाश परफाॅर्मेंस दी, वहीं अक्षय और शिविना की प्यारी जोड़ी इस पर डांस करा।स्नेहा बताती हैं, “हमारे शो में रफ्तार के आने पर मैं बेहद उत्साहित थी! मुझे उनके गाने वाकई बहुत पसंद है और किसी भी पार्टी में उनके गाने मेरे फेवरेट होते हैं। इसीलिए, जब मुझे पता चला कि वो इस शो में खास तौर पर मेरे करवा चौथ सीक्वेंस के लिए अपना नया सिंगल परफॉर्म करेंगे, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई थी!