ज़ी टीवी सुना रहा है नाज़ों से पली एक नन्हीं राजकुमारी की कहानी, जो बड़ी होकर बनीं एक कुषल “ाासक और महान मराठा साम्राज्य का गौरव – काषीबाई बाजीराव बल्लाळ, जिसमें मराठा साम्राज्य की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक, पेषवा बाजीराव बल्लाळ की पत्नी काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की अनकही कहानी प्रस्तुत की जाएगी।
18वीं सदी में मुगल काल की समाप्ति के बाद के समय पर आधारित यह शो लाड़-प्यार में पली एक नन्हीं लड़की का सफर दर्शाता है, जो आगे चलकर एक कुशल एवं उत्कृष्ट शासक बनीं और पेश्विन बाई कहलाईं। वो उस वक्त किले की रक्षा करती थीं, जब बाजीराव मराठा साम्राज्य का विस्तार कर रहे थे। दूसरे शब्दों में कहें तो वो हैं इतिहास के माथे पर सौभाग्य का टीका। इस शो में 9 साल की प्यारी आरोही पटेल नन्हीं काशीबाई का रोल निभा रही हैं, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से टीवी स्क्रीन को रोशन कर दिया है। उन्होंने , मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का रोल निभा रहे हैं आकर्षक यंग बॉय वेंकटेश पांडे, जो ज़ी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्टर्स में पहले ही अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं।
ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘हम काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की अनकही कहानी दिखाने जा रहे हैं, जो एक ऐसी जबर्दस्त ताकत थीं, जिनका महान मराठा साम्राज्य पर गहरा प्रभाव था।
इस मौके पर ज़ी टीवी ने कर्जत स्थित एनडीज़ फिल्म वल्र्ड में शो के प्रमुख किरदारों और काशीबाई एवं बाजीराव के परिवारों की भूमिका निभा रहे कलाकारों को बड़े भव्य अंदाज में प्रस्तुत किया। शो के लॉन्च पर पालकी से लेकर घुड़सवारी करते हुए एंट्री करने तक, हर प्रस्तुति देखने लायक थी, जो सभी को 18वीं सदी के मराठा साम्राज्य के दौर में ले गई। इस दौरान काशीबाई की अष्टमी प्रस्तुति और बाजीराव के तलवारबाजी प्रदर्शन के अलावा पुणे से आए काशीबाई के वंशज चास्कर परिवार को भी सम्मानित किया गया।
आरोही पटेल ने कहा, ‘‘जब मुझे यह बताया गया कि मैं काशीबाई बाजीराव बल्लाळ में काशीबाई का लीड रोल निभाऊंगी, तो मैं बहुत उत्साहित भी थी और काफी नर्वस भी! यह मेरा अब तक का पहला शो है और मैं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास का इतना प्रतिष्ठित किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।
वेंकटेश पांडे ने कहा, ‘‘मैं महान मराठा शासक बाजीराव का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
सोबो फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे ने कहा, ‘‘मराठा साम्राज्य के इतिहास में हमें जो नहीं बताया गया, वो है एक प्रभावशाली महिला काशीबाई की कहानी, जिन्होंने मराठा साम्राज्य को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।