बाल श्रम रोकने नुक्कड़ नाटक से संदेश
जबलपुर । विश्व स्वयंसेवक दिवस के उपलक्ष्य में आगाज किशोर व युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत रोज नई-नई गतिविधियों के माध्यम से बाल मजदूरी उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी
तारतम्य में गत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम के मार्गदर्शन एवं स्वयंसेविका छवि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में बाल मजदूरी विषयक नुक्कड़ नाटक कामंचन, पोस्टर निर्माण, बाल मजदूरी जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल संरक्षण नंबर १०९८ की उपयोगिता, चाइल्ड लेबर एक्ट १९८६ की उपयोगिता बताई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई डॉ. रचना सौंचा मौजूद थे। स्वयंसेवकों में अरविंद लोधी मोहम्मद हसनैन बेग, छवि त्रिपाठी, अंचल मिश्रा, दीपेश सोनी, संजोली गरेवाल, रेनू चौधरी मौजूद रहे।