पुलिस परिवार के बच्चों को मिलेगा अब सहजता से प्रशिक्षण और रोजगार –

:: विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ पुलिस विभाग ने किया एमओयू ::
इन्दौर । पुलिस परिवार से जुड़े बच्चों को अब सहजता के साथ प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा। आज पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू किया गया। इन्दौर के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में आज विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती अरूणा मोहन राव के निर्देशन में इन्दौर में संचालित पुलिस आई.टी.आई. द्वारा आयशर कंपनी पीथमपुर तथा साइन्टेक कंपनी इन्दौर के मध्य मेमोरण्डम ऑफ अण्डरस्टेण्डिग (MOU) हस्ताक्षरित किया गया।
इससे पुलिस आई.टी.आई में उक्त कंपनियों की आवश्यकता के अनुसार पुलिस कर्मियों के बच्चों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त कंपनियां प्रशिक्षित बच्चों को अपनी कंपनी में प्लेसमेंट देंगी। इससे पुलिस एवं अन्य संस्थाओं एवं भारत वेज्ड मल्टीनेशन कंपनियों के मध्य साझेदारी को बढ़ावा मिल सकेगा, जिससे तय तक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। पुलिस आई.टी.आई. इन्दौर में पुलिस परिवार के बच्चों एवं रक्त संबंधी परिवारों को प्रवेश की पात्रता है। उन्हें प्रतिमाह स्टायफण्ड प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पीटीसी निमिष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.टी.आई श्रीमती श्रद्धा जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी प्रमोद सोनकर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य गजानंद शाजापुरकर, कॉम्पिटेन्स डेव्हलपमेंट के हेड कौशिक डे, साइन्टेक कंपनी के एम.डी. अमरीश केला उपस्थित थे।