नई दिल्ली ।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की निगरानी में दिल्ली के मौहल्ला क्लीनिकां में खुले आम मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है जिनमें नियुक्त अयोग्य डाक्टरों द्वारा बच्चों को दवाई देने के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई और कलावती सरन अस्पताल में भर्ती 13 मरीज अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रहे हैं। उन्हांने कहा कि मौहल्ला क्लीनिकों की आड़ में झूठी वाहवाही लूटने वाले केजरीवाल दिल्लीवालां को क्लीनिकों में दवाई के नाम पर मौत परोस रहे है। क्योंकि डेक्सट्रोमैथार्फन नामक दवाई जो 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दी जानी चाहिए थी मौहल्ला क्लीनिक में नियुक्त डाक्टर ने 3 वर्ष के बच्चों को दी थी।