इन्दौर । अटल खेल महोत्सव के तहत हुई ताइक्वांडो स्पर्धा में दित्य शर्मा, अराध्य चिपड़े, अराध्या व्यास, लक्षिता, खुशी, सीमार वासवानी, एंजल सोनगरा, वेद नायर, हितांश टोपीवाला, वैभव बगुल, स्वर्णिम, धीरज, समर सिंह, वत्सल गेहलोत, ध्रुव मालविया, अंश परमार, दर्शिल यादव, कार्तिक गुसाईवाल, रिषिकेश खोड़े व भूमिका जगदेव ने अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुकाबलों की शुरुआत वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव ने करवाई। इस अवसर पर आयोजक अंकित यादव, विश्वामित्र अवार्डी वीरेंद्र पंवार उपस्थित थे। स्पर्धा के निर्णायक हिमांशु खत्री, आकाश ठाकुर, अमित परिहार, अनिकेत दिलवाल व रश्मि कौशल थे। संचालन मिथिलेश कैमरे ने किया।
:: आरबीसीएफ ने एमकेसीसी को 8 विकेट से हराया ::
अटल खेल परिसर मैदान पर हुए क्रिकेट के मुकाबले में आरबीसीएफ ने एमकेसीसी को 8 विकेट से हरा दिया। एमकेसीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। पलक यादव ने 44 तथा प्रियंका कौशल ने 28 रनों की पारियां खेली। आरबीसीएफ की ओर से आशना पाटीदार ने 3, सलोनी व तमन्ना ने 2-2 विकेट झटके। 131 रनों के टारगेट को आरबीसीएफ ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूजा चौधरी ने नाबाद 41 व आशना पाटीदार ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशाना को मिला जिन्होंने 3 विकेट व 62 रन बनाए। मैच के दौरान आईडीसीए के गुड्डा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
:: ब्रदर्स क्लब को वालीबॉल खिताब ::
वालीबॉल के बालक वर्ग का खिताब ब्रदर्स क्लब ने अटल खेल परिसर को 2-1 से पराजित कर जीता। तीसरा स्थान अटल खेल परिसर सी टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में बीसीआई की टीम बीसीआई-2 को हराकर विजेता बनी। तीसरा स्थान अटल वालीबॉल क्लब रहा। बेस्ट अटैकर गिरीश मुच्छाल व पायल तथा सेंटर रिदम गोयल व सुप्रीत रहे।
:: रितिक बैडमिंटन व अभिषेक टेटे में विजेता ::
बैडमिंटन में रितिक मिश्रा ने आदित्य सिंह को 2-1 से हराकर विजेता बने। कार्तिकेय परमार को तीसरा स्थान मिला। टेबल टेनिस में अभिषेक भंडारी ने पहला, भरत रायकवार ने दूसरा तथा गगन जायसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला एसएससी सरदारपुर व डे बोर्डिंग के मध्य होगा।