शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। साल के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से घरेलू बाजार में शुरुआत से ही तेजी आने लगी और यह 250 से अधिक अंक ऊपर आ गया। कुछ ही देर बाद तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार के दौरान 277.85 अंक करीब 0.47 फीसदी ऊपर आकर 59,461.07 अंक पर पहुंच गया।
वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक तकरीबन 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ ही 17,706.10 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोमवार को भी साल के पहले दिन बाजार की तेज शुरुआत हुई थी। शुरुआती कारोबार के दौरान एनटीपीसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और आरआईएल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 2.31 फीसदी तक उछले हैं। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस के शेयर नीचे आये हैं। जानकारों के अनुसार नए साल 2022 के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में उछाल से भी भारतीय बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’ इससे विदेशी निवेशकों ने जमकर खरीददारी की है।